
CG News
Raipur City News : रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज अपने पहले विदेश दौरे से पहले दिल्ली रवाना होंगे, जहां वे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों से महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके बाद, वे 10 दिनों के लिए जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा पर निकलेंगे। यह दौरा प्रदेश में औद्योगिक विकास, निवेश और रोजगार सृजन के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए अहम माना जा रहा है।
Raipur City News : मुख्यमंत्री साय सुबह 8.20 बजे रायपुर के सिविल लाइन स्थित सीएम हाउस से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। उनकी इंडिगो फ्लाइट (ई-2191) सुबह 9.15 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी और 11.10 बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेगी। दोपहर 12 बजे वे छत्तीसगढ़ सदन, नई दिल्ली पहुंचेंगे। दिल्ली में साय भाजपा के शीर्ष नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठकें करेंगे, जहां राज्य के विकास से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।
Raipur City News : 21 अगस्त से 31 अगस्त तक चलने वाले इस विदेश दौरे में सीएम साय के साथ मुख्य सचिव अमिताभ जैन भी होंगे। जापान के ओसाका में आयोजित वर्ल्ड एक्सपो में मुख्यमंत्री प्रमुख उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे और उन्हें छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे। यह दौरा छत्तीसगढ़ में औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन के लिए नए अवसर तलाशने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.