
CG News: वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2025 में भारत का सर्वोत्तम प्रदर्शन, सीएम साय ने दी बधाई...
Raipur City News : रायपुर। छत्तीसगढ़ में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जल्द ही एक महत्वपूर्ण विदेश दौरे पर रवाना होंगे। इस दौरे में उनके साथ उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन और वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे। सीएम साय इस दौरान वैश्विक उद्योगपतियों से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ की नई उद्योग नीति 2024-30 के लाभों को रेखांकित करेंगे, ताकि राज्य में बड़े पैमाने पर निवेश आकर्षित किया जा सके।
Raipur City News : बता दें कि मुख्यमंत्री बनने के बाद साय का यह पहला विदेश दौरा होगा, जो इसी महीने दो देशों की यात्रा के रूप में हो सकता है। सूत्रों के अनुसार, सीएम साय उन निवेशकों से विशेष रूप से चर्चा करेंगे, जो छत्तीसगढ़ में उद्योग स्थापित करने में रुचि रखते हैं। इस दौरे की तारीखें जल्द ही अंतिम रूप दी जाएंगी।