Raipur City News : रायपुर। राजधानी रायपुर के आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में आज पांच दिवसीय मेगा हेल्थ कैंप की भव्य शुरुआत हुई। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कैंप का शुभारंभ करते हुए कहा कि बीते दो वर्षों में छत्तीसगढ़ ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है और आमजन तक बेहतर चिकित्सा सुविधाएं पहुंची हैं।
Raipur City News : इस विशाल स्वास्थ्य शिविर में देशभर से आए सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टरों की सेवाएं मिल रही हैं। 45 से अधिक नामी अस्पतालों की भागीदारी वाले इस कैंप में कैंसर, हृदय रोग, नेत्र, स्त्री रोग, अस्थि रोग, बांझपन उपचार, आयुर्वेद सहित विभिन्न चिकित्सा विधाओं से जुड़े विशेषज्ञ निःशुल्क जांच, परामर्श, उपचार और दवाइयां उपलब्ध करा रहे हैं।
Raipur City News : कैंप के आयोजनकर्ता विधायक राजेश मूणत ने इसे रायपुर को विश्वस्तरीय चिकित्सा सेवाओं से जोड़ने वाला ऐतिहासिक प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद जैसे बड़े शहरों से आए डॉक्टरों के कारण अब मरीजों को इलाज के लिए महानगरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। शिविर में दिव्यांगजनों को कृत्रिम जयपुर पैर, कृत्रिम हाथ, श्रवण यंत्र, ट्राइसिकल और वैशाखी भी निःशुल्क प्रदान की जा रही है।
Raipur City News : मुख्यमंत्री साय ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह छठवां मेगा हेल्थ कैंप है और छत्तीसगढ़ के 25 वर्षों के सफर में स्वास्थ्य सेवाओं का लगातार विस्तार हुआ है। उन्होंने बताया कि राज्य में अब 15 मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहे हैं, जो बेहतर स्वास्थ्य ढांचे की मजबूत बुनियाद हैं।
Raipur City News : विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने इस आयोजन को राष्ट्रीय स्तर का हेल्थ कैंप बताते हुए कहा कि एक मंच पर 100 से अधिक चिकित्सकों और 40–50 समाजसेवी संगठनों का जुड़ना अपने आप में मिसाल है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इसे “स्वास्थ्य का महाकुंभ” बताते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर छत्तीसगढ़वासी स्वस्थ रहे और जरूरतमंदों को आयुष्मान योजना के तहत बेहतर इलाज मिले।
Raipur City News : उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, मंत्री केदार कश्यप, मंत्री गुरु खुशवंत साहब सहित कई विधायक और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






