Raipur City News: छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़ने पर बवाल, मौके पर पुलिस मौजूद
Raipur City News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़े जाने से बवाल मच गया है। घटना की जानकारी मिलते ही छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना ने मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर रही है। संगठन के सदस्यों ने इस घटना को छत्तीसगढ़ की अस्मिता पर हमला बताते हुए दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।
Raipur City News: मामला रायपुर के VIP चौक स्थित राम मंदिर के पास का है, जहां अज्ञात लोगों ने देर रात मूर्ति को नुकसान पहुंचाया। सुबह घटना का पता चलने पर आसपास के लोग मौके पर जुट गए। सूचना मिलते ही तेलीबांधा पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।






