
Raipur City News: बाहरी प्रदेश की वेबसाइट की आड़ में रायपुर में ब्लैकमेलिंग का खेल, यूपी से हो रहा संचालन, पुलिस तक पहुंची शिकायत...
रायपुर। Raipur City News: छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता की आड़ में उगाही का धंधा जोरों पर है। ऐसा ही एक मामला रायपुर में सामने आया है। जहां बाहरी प्रदेश के कुछ लोग वेबसाइट बना कर बिना किसी तथ्य जांच के कारोबारियों से उगाही करने में लगे हैं। पत्रकारिता की आड़ में ब्लैकमेलिंग और न्यूज लगाने और पैसे लेकर उसे हटाने के इस खेल में राज्य के बाहर का बड़ा गिरोह इसमें शामिल हैं।
Raipur City News: जानकारी के अनुसार गत 11 मार्च शहर के बड़े कारोबारी के खिलाफ ngvprsh नाम की वेबसाइट पर मेघा तिवारी रायपुर के नाम से एक समाचार पोस्ट की गई और भयादोहन करने का प्रयास किया गया। पोस्ट में सरकारी जमीन पर कब्जे का आरोप लगाया गया है। बाद में इस पोस्ट को मोबाइल नंबर 9721071175, 9691183739 के अलावा अलग अलग नंबरों के जरिए कारोबारी तक पहुंचा कर पैसों की मांग करते हुए भयादोहन का प्रयास किया गया।
Raipur City News: बता दें कि उक्त वेबसाइट उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से संचालित हो रही है, जिसमें प्रोपाइटर के पते पर जीपी दुबे का नाम दिया गया है। ब्लैकमेलिंग का पूरा खेल उत्तर प्रदेश में बैठे कथित पत्रकार द्वारा खेला जा रहा है। आईटी रूल के अनुसार वेबसाइट के डोमेन के साथ उनके संपादक, और प्रबंधन का पूरा पता वेबसाइट की डिक्लेरेशन में स्पष्ट उल्लेख होना जरूरी है। मगर, ब्लैकमेलिंग का खुलासा ना हो इसलिए इसे भी छिपाने का प्रयास किया गया है।
Raipur City News: बता दें कि इससे पहले भी समाचार लगाकर पैसों की उगाही करने वाले कुछ फर्जी पत्रकारों के खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस ने कार्यवाही कर उन्हें हिरासत में लिया था। अब इस नए मामले में प्रदेश के बाहर की वेबसाइट को इस काम में उपयोग में लाया जा रहा है, जो गंभीर मामला है। फिलहाल इस मामले में पुलिस में शिकायत के बाद जांच हो तो पीत पत्रकारिता कर ब्लैकमेलिंग के काम में जुटे बड़े गिरोह का भांडाफोड़ हो सकता है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.