Raipur City News : रायपुर। राजधानी रायपुर की सेंट्रल जेल में सुरक्षा व्यवस्था की पोल उस समय खुल गई जब कैदियों के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। वायरल वीडियो में एनडीपीएस एक्ट के आरोपी मोहम्मद रशीद अली उर्फ राजा बैझड़ को जेल की बैरक में जिम करते और सेल्फी लेते हुए देखा गया। इस सनसनीखेज खुलासे के बाद जेल प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सहायक जेल अधीक्षक संदीप कुमार कश्यप को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
Raipur City News : सूत्रों के अनुसार, राजा बैझड़ पिछले तीन महीनों से रायपुर सेंट्रल जेल में बंद है और अंदर से ही नशा तस्करी व वसूली का नेटवर्क संचालित कर रहा था। आरोप है कि जेल के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से उसे मोबाइल फोन और अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही थीं। राजा बैझड़ पर हत्या, आर्म्स एक्ट, धमकी और एनडीपीएस सहित 10 से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं।

Raipur City News : बताया जा रहा है कि उसने पहले जेल से ही वीडियो कॉल की और फिर खुद का जिम करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया, ताकि यह दिखा सके कि जेल के भीतर भी उसका दबदबा कायम है। रोजाना की सुरक्षा जांच और करोड़ों के बजट के बावजूद कैदियों के हाथों में मोबाइल पहुंचना प्रशासनिक लापरवाही का बड़ा उदाहरण माना जा रहा है। जेल मुख्यालय ने निलंबन आदेश में लिखा है कि संदीप कुमार कश्यप ने अपने कर्तव्यों में “गंभीर लापरवाही और उदासीनता” बरती।
Raipur City News : निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय नवा रायपुर अटल नगर रहेगा। घटना के बाद जेल एवं सुधारात्मक सेवाओं के विभाग ने सभी जेलों में आकस्मिक जांच के निर्देश जारी किए हैं। अब जेलों में मोबाइल सिग्नल जैमर की स्थिति, सीसीटीवी निगरानी और सुरक्षा कर्मचारियों की भूमिका की समीक्षा की जाएगी।






