Raipur City News
Raipur City News : रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण में बड़ा बदलाव किया है। अहिवारा विधानसभा के विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा को प्राधिकरण का नया उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। सरकार ने इसका आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है।

Raipur City News : बता दें कि यह पद पहले आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब के पास था। लेकिन उनके मंत्री पद की शपथ लेने के बाद यह पद रिक्त हो गया था। अब सरकार ने डोमनलाल कोर्सेवाड़ा पर भरोसा जताते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है।

Raipur City News : जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि “राज्य शासन एतद्वारा गुरु खुशवंत साहेब द्वारा छत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद में मंत्री पद की शपथ लेने के फलस्वरूप अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के रिक्त पद पर डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, विधायक अहिवारा को उनके कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से आगामी आदेश पर्यंत नियुक्त किया जाता है।”






