
Raipur City Crime
Raipur City Crime : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मंगलवार को दिन के उजाले में एक सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे शहर को दहला दिया। आजाद चौक थाना क्षेत्र के नगर निगम कॉलोनी में नशे को लेकर हुए मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया, जिसमें आरोपी शुभम साहू ने युवक गोपी निषाद उर्फ मंगल की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और लोग दहशत में आ गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को मेकाहारा के पास से गिरफ्तार कर लिया।
Raipur City Crime : बता दें कि मृतक गोपी निषाद सुबह से शराब और गोली (नशीली दवा) के नशे में धुत था। मंगलम भवन के सामने उसका आरोपी शुभम साहू से नशे को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर शुभम ने गुस्से में आकर गोपी के शरीर पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। खून से लथपथ गोपी का शव देखकर आसपास के लोग स्तब्ध रह गए।
Raipur City Crime : पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही जांच शुरू की और आरोपी की तलाश में जुट गई। कुछ ही घंटों में शुभम साहू को मेकाहारा इलाके से धर दबोचा गया। पुलिस के मुताबिक, शुभम का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पहले हत्या का प्रयास, मारपीट और चोरी जैसे मामलों में जेल जा चुका है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.