
रायपुर। Raipur City Crime: राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में देर रात दो पक्षों के बीच गर्लफेंड को लेकर विवाद हो गया। कार सॉल्यूशन के पास मामला इतना बड़ा एक ने हवाई फायर कर दिया। इसकी खबर मिलते ही एसएसपी,एएसपी और अन्य पुलिस अफसर कर्मी मौके पर पहुंच और पड़ताल के बाद 4 युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने देर रात 12 बजे सभी आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया गया। इस मामले में एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
Raipur City Crime: मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि उदया सोसायटी निवासी ट्रांसपोर्टर मदनजीत सिंग ने रात थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराया था। बुधवार को प्रभजोत सिंह एवं जसपाल सिंह के बीच गर्लफ्रैण्ड को लेकर विवाद हुआ था। विवाद सुलझाने के लिए कल रात जसपाल सिंह ने प्रभजोत सिंह को व्ही.केयर हॉस्पिटल के पास आपस में बात करने बुलाया। जिस पर, प्रभजोत सिंह ने जसपाल को कहा कि तेलीबांधा स्थित कार सॉल्यूशन के पास आ जाओ मेरे पहचान के लोग हैं यही पर आपस में बैठकर बातचीत कर लेंगे कहा था।
Raipur City Crime: इस पर मदन तथा प्रभजोत सिंह अपनी कार से तेलीबांधा स्थित कार सॉल्यूशन में पहुंचे तो दखा कि जसपाल सिंह, उसके पिता जरनैल सिंह उर्फ लल्ली, उसके चाचा हरप्रीत सिंह एवं अन्य पहले से ही मौजूद थे। सभी आपस में बातचीत कर रहे थे कि इसी दौरान दोनों पक्षों के मध्य आपस में विवाद होने लगा एवं जरनैल सिंह एवं जसपाल सिंह द्वारा अपनी कार में रखी 12 बोर बंदूक से मदन, प्रभजोत सिंह की हत्या करने की नीयत से उनके ऊपर फायर कर और फरार हो गए।
Raipur City Crime: इस रिपोर्ट पर तेलीबांधा पुलिस ने धारा 109, 3(5)बी.एन.एस. 25, 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर तलाशी शुरू की। फायर की सूचना पर पहुंचे एसएसपी उमेद सिंह ने मौके कि पड़ताल के बाद सभी थाना स्टाफ को अलर्ट कर नाकेबंदी कराई। सभी रास्तों को ब्लॉक कर कार चेकिंग अभियान शुरू कराया। कुछ ही देर बाद प्रभजोत सिंह व साथियों को कार से महासमुंद की ओर जाते व्ही.आई.पी. टर्निंग के पास पुलिस ने दबोच लिया।
Raipur City Crime: तलाशी में कार में 2 लोग सवार मिले, जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम जसपाल सिंह रंधावा एवं अभिजोत रखराज निवासी रायपुर बताया। साथ ही 01 अन्य कार में 2 व्यक्तियों को भी मोवा पण्डरी के निकट घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने पूछताछ में अपना नाम जरनैल सिंह रंधावा एवं हरप्रीत सिंह रंधावा निवासी रायपुर बताया। कड़ाई से पूछताछ में उन लोगों ने पूरी घटना कबूली। सभी को गिरफ्तार कर उनसे एक पिस्टल, एक 12 बोर बंदूक, 01 स्नाइपर, 01 चाकू एवं एक सफारी एक थार जप्त किया गया है। इनका एक साथी फरार है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.