
Raipur City Crime : रायपुर। राजधानी में शुक्रवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई, जहां सिर्फ शराब न मिलने की बात पर एक युवक ने गार्ड की बेरहमी से हत्या कर दी। मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है, जहां ड्यूटी पर तैनात गार्ड संदीप पटेल 35 वर्ष पर लोहे की रॉड से हमला कर उसकी जान ले ली गई।
Raipur City Crime : बता दें कि घटना शुक्रवार रात करीब 11ः15 बजे की है। आरोपी शराब खरीदने के इरादे से दुकान पर पहुंचा, लेकिन दुकान बंद थी। गार्ड संदीप ने जब उसे शराब न मिलने की बात कही, तो आरोपी आगबबूला हो गया। कुछ देर बाद वह लोहे की रॉड लेकर वापस लौटा और ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे संदीप की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक संदीप पटेल मूल रूप से बलौदाबाजार के ग्राम सुंदरी के निवासी थे और फिलहाल रायपुर के मोवा पंडरी क्षेत्र में रह रहे थे।
Raipur City Crime : घटना के बाद इलाके में सनसनी और दहशत फैल गई। पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान हो गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है। फिलहाल आरोपी फरार है, लेकिन पुलिस का दावा है कि उसे जल्द पकड़ लिया जाएगा। खम्हारडीह थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।