Raipur City Crime : रायपुर। थाना मंदिर हसौद क्षेत्र में आपसी विवाद को लेकर एक युवक की बेरहमी से हत्या कर शव जलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने इस जघन्य वारदात का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी तरुण शुक्ला 19 वर्ष और उसके साथी सुभाष शर्मा 20 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य आरोपी ओमप्रकाश मिश्रा अब भी फरार है। पकड़े गए दोनों आरोपी मंदिरहसौद के रहने वाले है।
Raipur City Crime : पुलिस के अनुसार, मृतक सिद्धार्थ भतपहरी 5 अक्टूबर को नहाने के लिए घर से निकला था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा। 8 अक्टूबर को मंदिर हसौद स्थित जिंदल फैक्ट्री के पीछे गिट्टी खदान के पास उसका अधजला शव मिला। मृतक के सिर और गले पर गंभीर चोट के निशान पाए गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना मंदिर हसौद पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई।
Raipur City Crime : सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि आपसी विवाद के चलते उन्होंने सिद्धार्थ की हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए शव को आग लगा दी। फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, जबकि फरार आरोपी की तलाश जारी है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






