Raipur Breaking : अंग्रेजी शराब दुकान से 27 लाख रुपए नगदी लेकर सुपरवायजर फरार

Raipur Breaking : अंग्रेजी शराब दुकान से 27 लाख रुपए नगदी लेकर सुपरवायजर फरार

Raipur Breaking : रायपुर : राजधानी रायपुर में आबकारी विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने… शहर की सरोना सरकारी अंग्रेजी शराब दुकान से 27 लाख रुपए नगदी लेकर सुपरवायजर फरार… सरकारी पैसे को लेकर दुकान से बैंक में कैश जमा कराने निकला

सुपरवायजर सोनू साहू हुआ फरार… आमानका थाना मे अपराध दर्ज… तिल्दा के नेवरा कंपोजिट दुकान का भी सुपरवाइजर राजू प्रसाद भी 2 लाख 40 हजार रुपए लेकर हो चुका है फरार… आरोपी पुलिस गिरफ्त से है बाहर… तिल्दा थाने में दर्ज है FIR

रायपुर में आबकारी विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसमें एक सुपरवाइजर ने सरोना सरकारी अंग्रेजी शराब दुकान से 27 लाख रुपये की नगदी लेकर फरार हो गया। आरोपी सोनू साहू, जो कि कैश जमा कराने के लिए बैंक जा रहा था, अब पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
इस मामले में आमानका थाना में अपराध दर्ज किया गया है। इसके अलावा, तिल्दा के नेवरा कंपोजिट दुकान का सुपरवाइजर राजू प्रसाद भी 2 लाख 40 हजार रुपये लेकर फरार हो चुका है, जिसके खिलाफ तिल्दा थाने में FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने इन मामलों की जांच शुरू कर दी है और दोनों आरोपियों की तलाश जारी है।

Discover more from ASIAN NEWS BHARAT

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: