
Raipur Breaking: तेज रफ्तार कार खंभे से टकराई, दो की मौत...
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात आमासिवनी इलाके में हुए एक भीषण सड़क हादसे ने फिर से सनसनी फैला दी। इस हादसे के कई CCTV फुटेज सामने आए हैं, जिसमें तेज रफ्तार वेरना कार बीच सड़क पर अनियंत्रित होकर घूमती हुई और फिर सड़क किनारे खंभे से टकराती नजर आ रही है। इस दर्दनाक हादसे में दो युवकों, सुदीप राय और दीपक साहू की मौके पर ही मौत हो गई।
यह घटना विधानसभा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई। जानकारी के मुताबिक, दोनों युवक कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार के कारण कार अनियंत्रित हो गई और खंभे से जा टकराई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और CCTV फुटेज के आधार पर हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
शहर में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं ने एक बार फिर यातायात नियमों की अनदेखी और तेज रफ्तार के खतरे को उजागर किया है।