Raipur Breaking : बढ़ते अपराध को लेकर रायपुर IG एक्शन मोड में....
Raipur Breaking : रायपुर : बढ़ते अपराध को लेकर रायपुर IG एक्शन मोड में रायपुर IG अमरेश मिश्रा ने पुलिस अफसरों की ली बैठक महिलाओं और ST-SC समुदाय से जुड़े अपराधों की समीक्षा की 5 जिलों के अधिकारी हुए शामिल बैठक में 5 जिलों के महिला अपराधों और अनुसूचित जाति जनजाति के विशेष थाना के अफसर शामिल थे
बैठक में IG ने सभी अफसरों को निर्देश दिया कि महिलाओं और विशेष समुदाय से जुड़े मामलों में जांचकर्ता संवेदनशीलता के साथ जांच करें IG ने बैठक में महिला और ST-SC समुदाय से जुड़ी शिकायत और अपराध पर फौरन एक्शन लेने की बात कही
Korba Breaking : सुबह-सुबह खनिज विभाग का छापा, मौके पर कई ओवर लोड गाड़ियां मौजूद
