
Raipur Breaking
Raipur Breaking : रायपुर : रायपुर के होटल पीकाडली में पुलिस की दबिश…होटल के कमरा नंबर 311 में जुआ खेलते 9 जुआरी गिरफ्तार…
जुआरियों के कब्जे से 4 लाख 7 हजार नगदी और ताशपत्ती जब्त…होटल मालिक समेत जुआरी संजय तखतानी, प्रभात मलंग, राजेश मनधानी, सुनील पंजवानी,
तरुण, अमित जैन, दिनेश मोटवानी, राकेश इडवानी, मनोहर मंधानी पर छ.ग. जुआ अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज…
सरस्वती नगर थाना इलाके का मामला…
छापेमारी का विवरण:
स्थान: पीकाडली होटल, रायपुर
अधिकारी: पुलिस की टीम ने होटल में दबिश दी और जुआ खेल रहे 9 लोगों को गिरफ्तार किया।
धाराएं और आरोप:
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के खिलाफ जुआ अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस ने होटल से जुए से संबंधित सामग्री भी बरामद की है।