Raipur Breaking News : रायपुर जेल के अंदर चाकूबाजी की वारदात

Raipur Breaking News : रायपुर जेल के अंदर चाकूबाजी की वारदात

Raipur Breaking News : रायपुर : रायपुर जेल के अंदर चाकूबाजी की वारदात जेल प्रबंधन ने नहीं दी थाना गंज को सूचना गैंगवार का बदला लेने हुई चाकूबाजी निगरानी बदमाश सैय्यद नदीम को गाल में मारा गया चाकू अपहरण के आरोपी निगरानी बदमाश बुट्टी पर चाकू मारने का

आरोप चम्मच को धार कर बनाया गया था चाकू इलाज के लिए अंबेडकर अस्पताल पहुंचा आरोपी तब हुआ खुलासा 27 से 29 सितंबर तक अस्पताल में भर्ती था घायल जेल प्रबंधन ने मामले को दबा दिया था जेल अधिक्षक ने मामले की पुष्टि की

रायपुर जेल में हाल ही में चाकूबाजी की एक वारदात हुई है, जिसमें निगरानी बदमाश सैय्यद नदीम को गाल में चाकू मारा गया। यह घटना संभवतः गैंगवार का बदला लेने के चलते हुई। जेल प्रबंधन ने इस वारदात की सूचना थाना गंज को नहीं दी

Raipur Breaking News

जिससे मामला दबा रहा। घायल नदीम को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति की जानकारी मिली कि वह 27 से 29 सितंबर तक अस्पताल में रहा। इस चाकू को एक चम्मच को धार देकर बनाया गया था

Dhan Kharidi 2024 : मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक खत्म, 160 लाख मेट्रिक टन धान खरीदने की तैयारी

और आरोप है कि इसके पीछे एक अन्य निगरानी बदमाश बुट्टी का हाथ है। जेल अधीक्षक ने इस मामले की पुष्टि की है, लेकिन जेल प्रबंधन ने प्रारंभिक जानकारी को छिपाने का प्रयास किया।

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: