
Raipur Breaking: बीजेपी की अहम बैठक शुरू, नगर निगमों में सभापति नियुक्तियों पर चर्चा...
रायपुर: रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की महत्वपूर्ण बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगमों में सभापति नियुक्ति को लेकर चर्चा की जा रही है। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष किरण सिंहदेव कर रहे हैं। इस दौरान संभाग और निगमों के प्रभारी-सह प्रभारी, पालिका और पंचायतों के पर्यवेक्षक, तथा प्रदेश स्तरीय टीम भी बैठक में मौजूद है।
इसके अलावा, दोनों डिप्टी सीएम (DCM) और बीजेपी महामंत्री पवन साय भी इस अहम बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। बैठक में सिर्फ नगर निगम के सभापति ही नहीं, बल्कि नगर पालिका और नगर पंचायतों के उपाध्यक्षों की नियुक्ति पर भी गहन चर्चा की जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी बैठक में शामिल हुए हैं, जिससे इस चर्चा के और महत्वपूर्ण होने की संभावना जताई जा रही है।