
Raipur Breaking : आज ईओडबल्यू में पेश हो सकते है पूर्व महापौर एज़ाज़ ढेबर....
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
Raipur Breaking : आज ईओडबल्यू में पेश हो सकते है पूर्व महापौर एज़ाज़ ढेबर....
रायपुर : Raipur Breaking : राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पूर्व महापौर एजाज़ ढेबर को आज आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) में पेश होने के लिए बुलाया गया है। इससे पहले जब उन्हें नोटिस जारी किया गया था, तब उन्होंने चुनावी व्यस्तता का हवाला देते हुए पेशी से छूट मांगी थी। लेकिन अब चुनाव समाप्त होने के बाद EOW ने दूसरा नोटिस जारी किया, जिसके तहत आज उनकी पेशी संभावित है।
राज्य के 2100 करोड़ रुपये से अधिक के शराब घोटाले में अब तक 70 से अधिक लोग जांच के दायरे में आ चुके हैं, और इस सूची में अब पूर्व महापौर एजाज़ ढेबर का नाम भी प्रमुखता से जुड़ गया है। जांच एजेंसियों के अनुसार, इस घोटाले में कई प्रभावशाली नाम शामिल हैं, और ईओडब्ल्यू की टीम लगातार इस मामले की परतें खोल रही है।
जांच की दिशा को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि एजाज़ ढेबर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। यदि पूछताछ में नए खुलासे होते हैं या उनके खिलाफ ठोस सबूत मिलते हैं, तो उन्हें गंभीर कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।
EOW की इस कार्रवाई पर पूरे प्रदेश की नजरें टिकी हुई हैं, और इस घोटाले की जांच से जुड़े हर नए अपडेट का राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में खासा असर देखा जा रहा है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आज की पूछताछ में क्या नए तथ्य सामने आते हैं और क्या पूर्व महापौर एजाज़ ढेबर पर कोई कड़ी कार्रवाई होती है या नहीं।
1 thought on “Raipur Breaking : आज ईओडबल्यू में पेश हो सकते है पूर्व महापौर एज़ाज़ ढेबर….”