
Raipur Breaking: न्यू अशोका बिरियानी पर कार्रवाई, खाद्य विभाग की टीम ने किया निरीक्षण...
रायपुर :Raipur Breaking: एशियन न्यूज़ की रिपोर्ट के बाद खाद्य विभाग की टीम ने न्यू अशोका बिरियानी रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया, जहां एक बार फिर मसालों में कॉकरोच पाए गए। जांच के दौरान फ्रिज में रखी आइसक्रीम में भी मक्खी मिली, जिससे रेस्टोरेंट की लापरवाही उजागर हुई।
Raipur Breaking: इसके अलावा, राशन रूम में गैस सिलेंडर पाए गए, जो लीकेज के कारण खाद्य पदार्थों को दूषित कर रहे थे। खराब और सड़े हुए काजू, कीड़ों से भरी मूंग दाल और अन्य खराब खाद्य सामग्रियां भी मिलीं।
Raipur Breaking: हैरानी की बात यह रही कि अशोका बिरियानी में कोई स्टोर मैनेजर नहीं था, जिससे स्टॉक और स्वच्छता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा था। स्टोर रूम के अंदर दीमक और मरे हुए कॉकरोच भी पाए गए। इस लापरवाही से रेस्टोरेंट का खाना खाने वाले ग्राहकों की सेहत को गंभीर खतरा हो सकता है, जिससे फूड पॉइजनिंग जैसी समस्याएं पैदा हो सकती हैं।
1 thought on “Raipur Breaking: न्यू अशोका बिरियानी पर कार्रवाई, खाद्य विभाग की टीम ने किया निरीक्षण…”