
Raipur Breaking : कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, देखें क्या हैं खास....
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
Raipur Breaking : कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, देखें क्या हैं खास....
रायपुर: Raipur Breaking : नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने आज अपना “जन घोषणा पत्र” जारी कर दिया है। प्रदेश के 17 अलग-अलग स्थानों से वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने इसे जारी किया
Raipur Breaking : वहीं रायपुर में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने प्रेस वार्ता के माध्यम से इसका औपचारिक विमोचन किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा का घोषणा पत्र जनता को ठगने का नया हथियार बन गया है।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव में जनता से 20 वादे किए थे, लेकिन उनमें से केवल 3 ही पूरे किए गए। कांग्रेस ने मांग की कि भाजपा को पहले विधानसभा चुनाव के वादों को पूरा करना चाहिए, फिर जनता के बीच नया घोषणा पत्र लेकर जाना चाहिए।
कांग्रेस का यह घोषणा पत्र 34 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आधारित है, जिसमें शहरों के विकास और जनता से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के समाधान की रूपरेखा तैयार की गई है। इसमें शामिल प्रमुख विषय इस प्रकार हैं:
✅ महिला सुरक्षा – महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी।
✅ तालाबों का सुंदरीकरण – शहरी क्षेत्रों के तालाबों को साफ-सुथरा और सुंदर बनाया जाएगा।
✅ निरस्त पेंशन योजना – सरकार द्वारा बंद की गई पेंशन योजनाओं को पुनः लागू करने का प्रयास किया जाएगा।
✅ बेहतर शहरी विकास – नगरीय निकायों में स्वच्छता, सड़कें, जल आपूर्ति और बिजली व्यवस्था में सुधार लाया जाएगा।
✅ युवाओं के लिए योजनाएं – बेरोजगारी की समस्या के समाधान के लिए नए अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस नए वादों और “नए इरादे” के साथ जनता के बीच जा रही है। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि “भाजपा के आने से शहरी विकास रुक गया है, इसलिए उन्हें झूठे घोषणा पत्र का सहारा लेना पड़ रहा है।”
गौरतलब है कि दो दिन पहले भाजपा ने भी नगरीय निकाय चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया था। कांग्रेस ने भाजपा के घोषणा पत्र को जनता को गुमराह करने वाला बताया और कहा कि “वास्तविक विकास कांग्रेस ही कर सकती है।”
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। कांग्रेस और भाजपा दोनों ने अपनी-अपनी रणनीति को धार देना शुरू कर दिया है। अब देखना होगा कि जनता किसके घोषणा पत्र और वादों पर भरोसा जताती है।