Raipur Breaking: रायपुर के न्यू अशोका बिरयानी होटल के खाने में मिला काकरोच...
रायपुर: Raipur Breaking: राजधानी रायपुर के महोबा बाजार स्थित न्यू अशोका बिरयानी होटल में साफ-सफाई की ख़राब स्थिति सामने आई है। होटल में परोसे गए खाने में काकरोच मिलने से हड़कंप मच गया।

Raipur Breaking: जब ग्राहकों ने इसकी शिकायत की, तो होटल मैनेजर ने चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा कि “खाने में काकरोच निकलना आम बात है।” जांच के दौरान किचन में बासी मटन और चिकन रखा पाया गया, वहीं प्लेट और कटोरियों में दाग जमे हुए थे। इस लापरवाही के कारण होटल प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं, और लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है।
