![Raipur Breaking](https://i0.wp.com/asiannewsbharat.com/wp-content/uploads/2025/02/Raipur-Breaking-%E0%A4%AE%E0%A5%81%E0%A4%96%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%AE%E0%A4%82%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%80-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3%E0%A5%81%E0%A4%A6%E0%A5%87%E0%A4%B5-%E0%A4%B8%E0%A4%BE%E0%A4%AF-%E0%A4%B2%E0%A5%88%E0%A4%B2%E0%A5%82%E0%A4%82%E0%A4%97%E0%A4%BE-%E0%A4%B0%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A4%BE-%E0%A4%AE%E0%A4%A4%E0%A4%A6%E0%A4%BE%E0%A4%A8-%E0%A4%94%E0%A4%B0-%E0%A4%95%E0%A5%81%E0%A4%82%E0%A4%AD-%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%BE-%E0%A4%95%E0%A5%8B-%E0%A4%B2%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A4%B0-%E0%A4%A6%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE-%E0%A4%AC%E0%A4%A1%E0%A4%BC%E0%A4%BE-%E0%A4%AC%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%A8.jpg?fit=1024%2C576&ssl=1)
Raipur Breaking
Raipur Breaking
छत्तीसगढ़ : Raipur Breaking : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज लैलूंगा के लिए रवाना हुए। रवाना होने से पहले उन्होंने मतदान और कुंभ यात्रा को लेकर अहम बयान दिया।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों के मतदाताओं से लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में मतदान को लेकर बेहतरीन माहौल बना हुआ है और उन्होंने खुद नगरीय निकाय क्षेत्रों का भ्रमण कर जनता की भावनाओं को समझा है।
उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार की गारंटी और जनहितैषी योजनाओं का असर मतदान पर साफ नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि,
“मोदी जी की गारंटी का प्रभाव प्रदेशभर में दिख रहा है, और हमें पूरा भरोसा है कि जनता हमें अपना समर्थन देगी।”
सीएम विष्णुदेव साय ने प्रयागराज कुंभ यात्रा को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि 13 फरवरी को सभी मंत्रीगण एक साथ कुंभ के लिए रवाना होंगे।
उन्होंने यह भी खुलासा किया कि कुछ कांग्रेस विधायकों से भी सहमति बनी है और वे भी इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बन सकते हैं। उन्होंने कहा, “144 साल बाद यह मौका आया है, और सभी लोग इस पावन अवसर पर जाएंगे।”
प्रदेश में नगरीय निकाय चुनावों को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतारें लग रही हैं, और प्रशासन भी निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने में जुटा हुआ है।
Subscribe to get the latest posts sent to your email.