
खबर इम्तियाज़ अंसारी
Raipur Breaking
रायपुर के दक्षिण विधानसभा उपचुनाव को लेकर इन दिनों सियासत तेज हो गई है दोनों प्रमुख पार्टियों एक दूसरे पर बयान बाजी भी कर रहे हैं इस बीच सांसद बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर शिव डहरिया ने कहा रायपुर दक्षिण को लेकर बृजमोहन अग्रवाल से बात हुई है क्या बात हुई है यह आने वाले दिनों में सभी को पता चल जाएगा… उन्होंने कहा कि रायपुर दक्षिण में कांग्रेस के पक्ष में बेहतर परिणाम देखने मिलेगा उन्होंने यह भी कहा कि हम लोग जब मिलते हैं तो आपस में हाथ मिलाते हैं हमारी बहुत अच्छी दोस्ती है वहीं शिव कुमार डहरिया ने अन्य कई मुद्दों पर भी बयान दिए उन्होंने कांग्रेस की दो दिवसीय बैठक पर पर कहा कांग्रेस की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी आई थी संभाग में प्रमुख नेताओं से चर्चा हुई है प्रदेश स्तर पर प्रमुख नेता अब चर्चा करेंगे और समझेंगे की क्या रणनीति अपनानी चाहिए साथ ही पूरे देश में DAP की कमी पर कहा डबल इंजन की सरकार अलग अलग दिशा में खींच रहे हैं डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल है पूरे देश में DAP यूरिया की कमी है उन्होंने लगातार रद्द हो रही ट्रेन पर भी जमकर साधा निशाना…
Raipur Breaking
https://youtu.be/In–JnGVYNc?si=gBPF973YJ5RBMVum