Raipur Breaking: राजधानी में चोरो ने बीच शहर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है….
राजधानी के टिकारा पारा थाने के संजय नगर निजामी चौक के पास सुने मकान को चोरो ने निशान बना कर नकदी समेत लाखो के जेवर को पर कर दिया जानकारी के अनुसार मकान मालिक अपने परिवार सहित होली का त्यौहार मनाने जांजगीर गया हुआ था जब मालिक लौट कर आया तो घर की खिड़की ,दरवाजा और आलमारी टूटी हुई थी जिससे करीब 3 लाख के नगदी सहित सोने चांदी के जेवर गायब थे जिसकी शिकायत टिकरापारा थाने में की गई है…. थाना स्टाफ के साथ ACCU की टीम भी घटना में जांच कर रही है….
