Raipur, Pandirya
Raipur, Pandirya
छतीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है . एम्बुलेंस की सुविधा आमजनों के जीवन को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रही है | इसी कड़ी भावना समाज सेवी संस्थान द्वारा संचालित निःशुल्क एम्बुलेंस की संख्या बढ़कर अब आठ हो गई है। क्षेत्र के जरूरतमंद मरीजों को अब आपातकालीन सुविधा 24 घंटे 7 दिन मिलेगी।में पंडरिया विधान सभा में स्वास्थ सेवाओ को मजबूत करने विधायक भावना बोहरा द्वारा आज अपने निजी मद से 5 निशुल्क एम्बुलेंस की सौगात दी |

Raipur, Pandirya
सीएम साय ने की विधायक भावना बोहरा की तारीफ़ मुख्यमंत्री साय ने कहा कि आज मुझे बहुत ही हर्ष का अनुभव हो रहा है।विधायक भावना बोहरा की पहल से अपने एक और वादे को पूरा करने का हमें अवसर मिला है। निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा से पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत इंदौरी, पंडरिया, पांडातराई, दुल्लापुर एवं कुंडा क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा एवं आपातकालीन सेवा मिलेगी। भावना समाज सेवी संस्थान द्वारा निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा का संचालन किया जायगा |

Raipur, Pandirya
पंडरिया को स्वास्थ्य क्षेत्र में नंबर 1 है बनाना पत्रकारों से चर्चा करते हुए विधायक भावना बोहरा ने कहा की हमारा लक्ष्य पंडरिया विधानसभा को स्वास्थ्य सुविधाओ के क्षेत्र में सबसे ऊपर ले जाना है ताकि हमारे पंडरिया की जनता को स्वास्थ्य सेवाओ के लिये अन्य जगह भटकना न पड़े |
