
रायपुर और अभनपुर
रायपुर: भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए एक नई सौगात पेश की है। रायपुर और अभनपुर के बीच अत्याधुनिक थ्री-फेज मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेन सेवा शुरू होने जा रही है। यह ट्रेन ऊर्जा कुशल, तेज और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे इस आधुनिक ट्रेन को 31 मार्च 2025 से नियमित रूप से संचालित करेगा।
इस ट्रेन में आठ कोच होंगे, जिसमें कुशन सीटें, स्लाइडिंग दरवाजे, बड़ी खिड़कियां, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, जीपीएस आधारित सूचना प्रणाली, सीसीटीवी और बायो-टॉयलेट जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। प्रत्येक ड्राइविंग कोच में 226 और ट्रेलर कोच में 325 यात्री सफर कर सकेंगे। इसका एयरोडायनामिक डिजाइन और कम रखरखाव इसे पर्यावरण-अनुकूल बनाता है।
ट्रेन नंबर 08835 का उद्घाटन 31 मार्च को दोपहर 15:30 बजे अभनपुर से होगा और 16:55 बजे रायपुर पहुंचेगी। नियमित संचालन में सुबह 9:00 बजे रायपुर से चलकर 10:10 बजे अभनपुर पहुंचेगी, जबकि शाम 16:20 बजे रायपुर से 17:30 बजे अभनपुर जाएगी। वापसी के दो फेरे भी होंगे। किराया मात्र 10 रुपये निर्धारित किया गया है, जो बसों के महंगे किराये से सस्ता है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.