
Raid 2 Teaser : रेड 2 में इनकम टैक्स अधिकारी Vs बाहुबली नेता, फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट...
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
Raid 2 Teaser : रेड 2 में इनकम टैक्स अधिकारी Vs बाहुबली नेता, फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट...
मुंबई : बॉलीवुड के दो दमदार सितारे, अजय देवगन और रितेश देशमुख, इस बार एक गंभीर अवतार में नजर आने वाले हैं। जहां पहले इन दोनों की जोड़ी को कॉमेडी फिल्मों में खूब पसंद किया गया, वहीं अब ‘Raid 2’ में ये एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है और इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है।
‘Raid 2’ में अजय देवगन अपने पुराने किरदार अमय पटनायक के रूप में नजर आएंगे, जो एक ईमानदार इनकम टैक्स ऑफिसर हैं। वहीं, इस बार उनके सामने होंगे रितेश देशमुख, जो ‘दादा भाई’ नाम के एक बाहुबली नेता के किरदार में नजर आएंगे। टीजर से साफ है कि फिल्म में जबरदस्त पावर प्ले, भ्रष्टाचार और इनकम टैक्स की रेड्स का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा।
टीजर की शुरुआत कई गाड़ियों के लंबे काफिले से होती है, जो सायरन बजाते हुए तेजी से बढ़ रही हैं। फिर नजर आता है सौरभ शुक्ला का किरदार, जो जेल में बंद हैं और किसी ‘ताऊ जी’ के टैक्स का मामला सुलझाने की बात कर रहे हैं। तभी अजय देवगन की धमाकेदार एंट्री होती है, जहां वह अपने पुराने अंदाज में छापेमारी करते हुए दिखाई देते हैं। फिल्म में एक के बाद एक बड़े पैमाने पर रेड की झलक मिलती है, जिसमें बताया जाता है कि 4200 करोड़ रुपये जब्त किए जा चुके हैं।
टीजर के अंत में एक डायलॉग खासतौर पर लोगों के बीच चर्चा में आ गया है। जब रितेश देशमुख का किरदार ‘दादा भाई’ अजय देवगन से सवाल करता है—
“पांडव कब से चक्रव्यूह रचने लगे?”
तो अजय देवगन करारा जवाब देते हैं—
“मैंने कब कहा कि मैं पांडव हूं? मैं तो पूरी महाभारत हूं!”
इस डायलॉग ने दर्शकों के अंदर फिल्म को लेकर और ज्यादा उत्सुकता जगा दी है।
‘Raid 2’ का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। फैंस को फिल्म का इंतजार बेसब्री से है। एक्शन, थ्रिल और दमदार डायलॉग्स से भरपूर यह फिल्म 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अजय देवगन और रितेश देशमुख की यह टक्कर बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाएगी, यह देखने लायक होगा!
Subscribe to get the latest posts sent to your email.