नई दिल्ली: Rahul Gandhi Speech: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण से जुड़ा ‘न्योता मांगने’ का मुद्दा उठा दिया। इस पर सदन में जोरदार हंगामा हुआ। राहुल के बयान पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कड़ी आपत्ति जताई और पलटवार किया।
राहुल गांधी का विदेश नीति पर तंज
राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि भारत के विदेश मंत्री अमेरिका जाकर वहां अनुरोध करते हैं कि हमारे प्रधानमंत्री को बुलाया जाए। उनके इस बयान से सत्ता पक्ष में नाराजगी फैल गई। इस पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि विपक्ष के नेता को बिना किसी ठोस सबूत के इस तरह के आरोप नहीं लगाने चाहिए, क्योंकि यह दो देशों की विदेश नीति से जुड़ा मामला है।
राहुल गांधी का माफीनामा और तंज
लोकसभा में बढ़ते हंगामे के बीच राहुल गांधी ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, “मैं आपकी मानसिक शांति भंग करने के लिए माफी मांगता हूं। यह सवाल उठाने के लिए माफी चाहता हूं।” इस पर किरेन रिजिजू ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “आपने सदन में झूठ बोला है। देश के मामलों में आपको एकजुट रहना चाहिए, बेबुनियाद आरोप नहीं लगाने चाहिए।”
Rahul Gandhi Speech: जाति जनगणना का मुद्दा उठाया
राहुल गांधी ने अपने भाषण में जाति जनगणना का मुद्दा भी जोर-शोर से उठाया। उन्होंने कहा कि देश की कुल आबादी का 50% हिस्सा पिछड़ा वर्ग है, लेकिन उन्हें बराबर प्रतिनिधित्व नहीं मिलता। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि देश के बड़े कॉरपोरेट और मीडिया हाउसेस पर पिछड़े वर्ग का मालिकाना हक क्यों नहीं है।
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर टिप्पणी
राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने अब तक हर बार एक जैसे ही अभिभाषण सुने हैं। उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में बड़े और महत्वपूर्ण मुद्दों को दरकिनार किया जा रहा है, जबकि जनता की असल समस्याओं पर ध्यान देने की जरूरत है।
लोकसभा में राहुल गांधी के इन बयानों को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली, जिससे सदन का माहौल गरमा गया।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.