Raebareli News : मां ने ठुकराया तो खाकी ने बचाया...जानें मामला
Raebareli News : कुएं में कूदकर सिपाही ने लावारिश नवजात की बचाई जान
रायबरेली : Raebareli News : रायबरेली के गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र में एक ऐसी घटना सामने आई जिसने मानवता को झकझोर दिया। जहां एक मां ने अपनी नवजात बच्ची को लावारिस छोड़ दिया, वहीं पुलिस की वर्दी में एक सिपाही ने बच्ची की जान बचाकर मिसाल कायम की।
सिपाही ने कुएं में कूदकर बचाई बच्ची
गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के अटौरा चौकी में तैनात सिपाही दुर्गेश सिंह ने बहादुरी दिखाते हुए एक कुएं में कूदकर नवजात बच्ची की जान बचाई। बच्ची को किसी ने कुएं में फेंक दिया था। दुर्गेश ने समय रहते बच्ची को बाहर निकाल लिया और उसे तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
चौकी इंचार्ज ने की त्वरित कार्रवाई
अटौरा चौकी इंचार्ज नितिन मलिक ने बच्ची का जिला अस्पताल में चिकित्सकीय परीक्षण करवाया और फिर उसे बाल कल्याण समिति (CWC) को सौंप दिया। अब बच्ची की देखभाल की जिम्मेदारी सीडब्ल्यूसी के पास होगी।
हर ओर हो रही प्रशंसा
इस घटना के बाद सिपाही दुर्गेश सिंह और चौकी इंचार्ज नितिन मलिक की हर ओर प्रशंसा हो रही है। उन्होंने न केवल अपने कर्तव्य का पालन किया, बल्कि एक मासूम की जान बचाकर मानवता की मिसाल भी पेश की।
जनता में पुलिस के प्रति बढ़ा सम्मान
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास और सम्मान और बढ़ गया है। सिपाही दुर्गेश सिंह को एक सच्चे रक्षक के रूप में देखा जा रहा है।
