
Raebareli Lok Sabha Elections 2024
Raebareli Lok Sabha Elections 2024
रायबरेली, नरेंद्र त्रिपाठी
Raebareli Lok Sabha Elections 2024 : रायबरेली 2024 लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है वैसे में कांग्रेस, बीजेपी,बीएसपी और मानवतावादी समाज पार्टी के प्रत्याशीयो ने किया नामांकन। पांचवे चरण के नामांकन की प्रक्रिया भी हुई समाप्त।20 मई को जनपद में होगा
Pakhanjoor News : पढ़े बिजली विहीन गांव की पूरी स्टोरी…..
Raebareli Lok Sabha Elections 2024 : मतदान और वही 4 जून को होगी मतगणना। फिलहाल Asian news के संवाददाता से मानवतावादी समाज पार्टी के प्रत्याशी रोहिताश ने बात करते हुए बीजेपी कांग्रेस के ऊपर कसा तंज और बताया लोकतंत्र खतरा में है
बेरोजगारी बढ़ती जा रही है महंगाई चरम स्तर पर है अगर जनता का साथ मिला तो इन समस्याओं का करेंगे जल्द निदान।हमारा प्रथम लक्ष्य निशुल्क शिक्षा देना शराबबंदी को बंद कराना किसान की दुगनी आय बढ़ाना,भ्रष्टाचार मुक्त
Raebareli Lok Sabha Elections 2024
शासन को जड़ से समाप्त करना भय मुक्त हो कमजोर व्यक्ति बेरोजगारी के खिलाफ लड़ाई लड़ना व्यवस्था परिवर्तन पर जोर देना।फिलहाल मानवतावादी समाज पार्टी के प्रत्याशी रोहिताश लगातार नामांकन करने के बाद डोर टू डोर कैंपेन
Uttarakhand News : गायिका की वीडियो एडिट, हिरासत में युवक…मामला जानने देखें वीडियो
कर रहे हैं और गांव और शहर में लोगों से मिल रहे हैं और जनता से उन्होंने यह भी कहा कि अगर आप लोगों का सहयोग और प्यार मिला तो जरूर जनपद और पूरे देश से भ्रष्टाचार को पूरी तरीके से मिटाया जाएगा सरकार बड़े-बड़े वादे और
दावे तो करती हैं लेकिन चुनाव जीतने के बाद कोई भी नेता पीछे मुड़ के नहीं देखता है हालांकि इस बार रायबरेली का चुनाव काफी रोमांचक होने वाला है
जहां मानवतावादी समाज पार्टी के प्रत्याशी लगातार दिन और रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं फिलहाल यह तो 4 जून को समय ही बताएगा किसके सर पर सजेगा ताज किसकी होगी जीत।