
Rae Bareli Crime News : दहेज न देने पर दबंगों ने पीड़ित परिवार पर धारदार हथियार से किया जानलेवा हमला....
रायबरेली रिपोर्ट नरेंद्र त्रिपाठी
Rae Bareli Crime News : रायबरेली मामला थाना लालगंज के घसियारी मंडी का है जहां दहेज न देने पर दबंगों ने पीड़ित परिवार पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। हमला इतना घातक था कि एक ही परिवार के तीन लोगों की हालत गंभीर हो गई। किसी तरह पड़ोसियों की मदद से परिवार की जान बचाई जा सकी।
Rae Bareli Crime News : किसी तरह इसकी सूचना नजदीकी थाना और एंबुलेंस को दी गई मौके में पहुंची एम्बुलेंस ने घायलों को सीएससी लालगंज पहुंचाया। जहां हालत गंभीर होने पर घायलों को रायबरेली के जिला अस्पताल रेफर किया गया।
वही पीड़ित परिजनों की माने तो अब तक मेडिकल रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की गई और ना ही परिजनों को मेडिकल रिपोर्ट दी गई।वहीं दूसरी तरफ हल्की-फुल्की धारा लगाकर लालगंज थाना इंचार्ज ने पूरे मामले पर इति श्री कर लिया।
फिलहाल जब पीड़ित परिवार को थाने से न्याय नहीं मिला तो थकहार कर पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा जहां उनकी मुलाकात रायबरेली के पुलिस अधीक्षक से हुई जहां उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वासन देकर उचित न्याय दिलाने की बात कही। फिलहाल अब देखना है कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलता है या नहीं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.