
Radharani Controversy News
Radharani Controversy News
Radharani Controversy News : एमपी के सीहोर के पंडित प्रदीप मिश्रा और प्रेमानंद महाराज के बीच सुलह हो गई है। राधारानी पर मिश्रा की टिप्पणी के बाद संत प्रेमानंद काफी गुस्से में थे। बृज के लोगों में भी उनके खिलाफ आक्रोस दिख रहा था। लेकिन अब विवाद थमता दिख रहा है। विवाद के बाद कथावाचक
Radharani Controversy News : पर वृंदावन के संतों ने भी तीखा हमला किया था । प्रेमानंद महाराज तू-तड़ाक पर उतर आए थे। उन्होंने मिश्रा को लेकर कहा था कि तुम अब किसी काम के नहीं रहोगे। नर्क में जाने से कोई नहीं रोक सकता है। जिसके बाद मिश्रा लगातार सफाई देते नजर आ रहे थे। और वे माफी मांग रहे थे।
फोन पर हुई बात
सूत्रों के अनुसार पता लगा है कि MP के बड़े मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मामले में बीच बचाव किया है। कैलाश ने तीन दिन पहले कथा के दौरान पंडित मिश्रा से एक होटल में मुलाकात की। दोनों के बीच राधारानी विवाद को लेकर बात हुई।
बाद में कैलाश विजयवर्गीय ने सुलह का प्रयास किया। जिसके बाद मिश्रा और संत के बीच फोन पर बात करवाई गई। अब उनका विवाद शांत हो गया हैं
Radharani Controversy News
किस बात पर विवाद
राधारानी को लेकर विवाद के बाद वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया था। जिन्होंने मिश्रा को लेकर कहा था कि राधारानी को लेकर ऐसी बात, तुम सीधा नर्क में जाओगे। तुम्हारा सत्यानाश होगा।
तुम श्रीजी के चरणों में आकर माफी मांगो। इससे पहले पंडित मिश्रा ने कहा था कि राधारानी बरसाना की नहीं थीं। उनके पिता की कचहरी थी, वे साल में एक बार यहां आती थीं।
Aarang Breaking : मॉब लिंचिंग मामले में घायल युवक सद्दाम कुरेशी ने तोड़ा दम….
वे रावल की रहने वाली थीं, जिनकी शादी अनय घोष से हुई। वे भगवान कृष्ण की पत्नी नहीं थीं। जिसके बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया था। वीडियो सामने आने के बाद मिश्रा का देशभर में विरोध होने लगा था।
उसके बाद प्रदीप मिश्रा ने एक चैनल से बातचीत के दौरान संत प्रेमानंद से माफी भी मांगी थी। उन्होंने कहा था कि ये वीडियो बढ़ा चढ़ा कर पेश किया गया है, जो काफी पुराना हैं