PTET Exam 2024 : पीटीईटी की परीक्षा कल, 16980 अभ्यर्थी है पंजीकृत…बनाए गए 38 सेंटर….

PTET Exam 2024

PTET Exam 2024

विष्णु आशीर्वाद दौसा

PTET Exam 2024 : दौसा जिला मुख्यालय पर पीटीईटी की परीक्षा 9 जून को आयोजित की जायेगी।  इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा के द्वारा इस बार पीटीईटी  के लिए आयोजक एजेंसी बनाया गया है।

Narendra Modi 3.0 Oath Ceremony : लोकसभा चुनाव में NDA की 292 सीटों पर शानदार जीत के साथ ही, कल नरेंद्र मोदी 3.0 की ताजपोशी

PTET Exam 2024 : प्री टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (पीटीईटी)  की परीक्षा के जिला समन्वय व  पंडित नवल किशोर शर्मा पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ लालाराम मीणा ने बताया कि पीटीईटी परीक्षा के लिए 38 केंद्र बनाए गए हैं।  जिनमें 16980 अभ्यार्थी पंजीकृत है। परीक्षा में परीक्षा समय से आधा घंटे पूर्व तक ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश दिया जाएगा।

PTET Exam 2024

यानी 10:30 बजे से पहले ही परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर हर हालत में प्रवेश ले ले।  उसके बाद परीक्षा केंद्र के गेट बंद कर दिए जाएंगे और किसी भी सूरत में अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा।  जिला समन्वय मीणा ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पर्यवेक्षक लगाए गए हैं जो राजपत्रित अधिकारी व निजी परीक्षा केंद्र पर सरकारी शिक्षकों को ही वीक्षक  लगाया गया है।

BSF Jawan Suicide : फिर एक BSF जवान ने की खुदखुशी….टॉयलेट में मिला शव….

परीक्षा केंद्र पर एक कक्ष में 30 परीक्षार्थी पर 2  वीक्षक नियुक्त किए गए हैं।डॉ मीणा ने बताया कि 2 वर्षीय बीएड तथा 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड व  बीएससी बीएड  के लिए अलग-अलग परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें 15 केन्द्रो  पर इंटीग्रेटेड तथा 23 केन्द्रो पर बीएड परीक्षा के अभ्यर्थी की बैठक व्यवस्था की गई है। परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए फ्लाइंग टीम बनाई गई है

See also  Dausa Rajasthan News : कब्रिस्तान से निकाला 45 दिन पूर्व दफनाया शव...जानें पूरा मामला

।  जो परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा समय में लगातार भ्रमण कर निगरानी करेगी।  परीक्षा के दो पर अभ्यर्थियों को किसी भी इलेक्ट्रॉनिक्स मोबाईल ,कलेकुलेटर ,ब्लूटूथ ,मोबाईल आदि सामान ले जाने की बिल्कुल इजाजत नहीं है

Share this news

Discover more from ASIAN NEWS BHARAT

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: