Pt. Dhirendra Shastri : भिलाई। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर धर्म और आस्था का बड़ा संगम देखने को मिलेगा। प्रसिद्ध कथावाचक पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्री हनुमंत कथा का भव्य आयोजन 25 से 29 दिसंबर तक भिलाई के जयंती स्टेडियम के समीप किया जाएगा। पांच दिवसीय इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
Pt. Dhirendra Shastri : इस धार्मिक आयोजन का आयोजन सेवा समर्पण समिति, दुर्ग के तत्वावधान में किया जा रहा है। आयोजकों के अनुसार कथा स्थल को भव्य रूप देने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। करीब 100 से अधिक समाजों द्वारा स्वागत द्वार लगाए जाएंगे, जिनमें समाज प्रमुखों के चित्रों के साथ उनकी सांस्कृतिक और सामाजिक पहचान को प्रदर्शित किया जाएगा।
Pt. Dhirendra Shastri : श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आयोजन स्थल पर निःशुल्क भोजन, पेयजल, शौचालय, बैठने की व्यवस्था और वाहन पार्किंग की व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए विशेष बैरिकेडिंग की जाएगी, वहीं आपात स्थिति से निपटने के लिए मेडिकल कैंप भी लगाए जाएंगे। भीड़ प्रबंधन के लिए वालंटियर कार्ड जारी किए जाएंगे, जिसके लिए आधार कार्ड की फोटो कॉपी और एक पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य होगी।
Pt. Dhirendra Shastri : आयोजन समिति ने जानकारी दी है कि कथा के दौरान 27 दिसंबर को विशेष दिव्य दरबार का आयोजन होगा। इस दिन पं. धीरेंद्र शास्त्री श्रद्धालुओं की पर्चियां निकालकर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए आध्यात्मिक मार्गदर्शन देंगे। इससे पूर्व ध्वज पूजन सहित अन्य धार्मिक अनुष्ठान भी संपन्न कराए जाएंगे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






