
राजस्थान में नए साल पर आईएएस अधिकारियों को पदोन्नति, कई अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी...
जयपुर। नए साल के अवसर पर राजस्थान में आईएएस अधिकारियों को एक बड़ा तोहफा दिया गया है। राज्य सरकार ने जलदाय विभाग के प्रमुख सचिव भास्कर ए सावंत और पीडब्ल्यूडी विभाग के प्रमुख सचिव प्रवीण गुप्ता को अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) के पद पर पदोन्नत किया है। इसके अलावा, अन्य अधिकारियों को भी महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया गया है।
राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश में कुल आठ अधिकारियों को पदोन्नति दी गई है, जिनमें प्रमुख नाम इस प्रकार हैं:
- प्रवीण गुप्ता (1995) – अतिरिक्त मुख्य सचिव, सार्वजनिक निर्माण विभाग, राजस्थान, जयपुर
- भास्कर आत्माराम सावंत (1995) – अतिरिक्त मुख्य सचिव, जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी एवं भू-जल विभाग, राजस्थान, जयपुर
- मंजू राजपाल (2000) – प्रमुख शासन सचिव एवं पंजीयक, सहकारिता विभाग, राजस्थान, जयपुर
- देबाशीष पृष्टी (2000) – प्रमुख शासन सचिव, वित्त (बजट) विभाग, राजस्थान, जयपुर
- कुमार पाल गौतम (2009) – आयुक्त एवं पदेन शासन सचिव, स्थानीय निकाय विभाग, राजस्थान, जयपुर
- विश्राम मीणा (2009) – आयुक्त एवं पदेन शासन सचिव, जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग, राजस्थान, जयपुर
- सिद्धार्थ सिहाग (2012) – विशिष्ट सचिव, मुख्यमंत्री, राजस्थान, जयपुर
- टीकमचन्द बोहरा (2012) – विशिष्ट शासन सचिव, वित्त (व्यय-1) विभाग, जयपुर
इसके अलावा, राज्य सरकार ने दस दिन के लिए तबादलों से रोक हटा दी है, जिससे 1 से 10 जनवरी के बीच सभी विभागों में तबादले हो सकेंगे, शिक्षा विभाग को छोड़कर। इस आदेश के तहत करीब 1 लाख कार्मिकों के तबादले की संभावना जताई जा रही है। विधायक और मंत्री लगातार तबादलों के लिए मांग कर रहे थे, और हाल ही में राज्य कैबिनेट की बैठक में इस पर चर्चा हुई थी।
इस आदेश से राज्य के सभी निगमों, मंडलों, बोर्डों और स्वायत्त शासित संस्थाओं में भी तबादले किए जा सकेंगे। इससे पहले, फरवरी के महीने में 10 से 20 तारीख के बीच तबादलों से रोक हटाई गई थी।
राजस्थान सरकार की इस पहल से प्रशासन में नये बदलाव और सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.