
Pritam Pedro: विक्रांत मैसी बनेंगे खलनायक, राजकुमार हिरानी की वेब सीरीज में दिखाएंगे दमदार अंदाज...
Bollywood News : विक्रांत मैसी इन दिनों सफलता की बुलंदियों पर हैं। उनकी फिल्म ’12वीं फेल’ को दर्शकों ने खूब सराहा। अब खबर है कि विक्रांत एक नए अवतार में नजर आने वाले हैं। वह राजकुमार हिरानी की वेब सीरीज में खलनायक की भूमिका निभाएंगे। छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक का सफर तय करने वाले विक्रांत के लिए पिछले दो साल बेहद शानदार रहे हैं। 2023 में उनकी फिल्म ’12वीं फेल’ ने कम बजट के बावजूद जबरदस्त कमाई की। इसके बाद 2024 में उन्होंने लगातार चार प्रोजेक्ट्स में काम किया।
राजकुमार हिरानी की वेब सीरीज में बनेंगे खलनायक
पीपिंगमून की रिपोर्ट के अनुसार, राजकुमार हिरानी अपनी वेब सीरीज ‘प्रीतम पेड्रो’ से ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। शुरुआत में विक्रांत को सीरीज में नायक की भूमिका निभानी थी, लेकिन अब वह खलनायक का किरदार निभाएंगे। इस सीरीज में अरशद वारसी भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।
वीर हिरानी करेंगे डेब्यू
राजकुमार हिरानी के बेटे वीर हिरानी इस सीरीज के साथ डेब्यू कर रहे हैं। वीर उस किरदार को निभाएंगे, जिसे पहले विक्रांत मैसी निभाने वाले थे। वीर सीरीज में एक टेक-सैवी पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखेंगे। वहीं, अरशद वारसी ‘पेड्रो’ का किरदार निभाएंगे, जो एक पारंपरिक तरीके से जांच-पड़ताल करने वाला अनुभवी पुलिस अधिकारी है।
शूटिंग और निर्देशन
सीरीज का निर्देशन नेशनल अवॉर्ड विजेता फिल्ममेकर अविनाश अरुण कर रहे हैं, जो ‘पाताल लोक’ जैसी सीरीज का निर्देशन भी कर चुके हैं। वह इस प्रोजेक्ट पर निर्देशक अमित सत्यवीर के साथ काम कर रहे हैं। फिलहाल, मुंबई में इसकी शूटिंग जारी है और मार्च तक इसे पूरा कर लिया जाएगा।
शानदार सफलता की ओर विक्रांत
विक्रांत का यह नया अवतार उनके करियर में एक और मील का पत्थर साबित हो सकता है। ‘प्रीतम पेड्रो’ के साथ राजकुमार हिरानी और विक्रांत मैसी की यह जोड़ी ओटीटी दर्शकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज लेकर आने वाली है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.