
US President Donald Trump : शपथ ग्रहण से पहले ट्रंप को कोर्ट से बड़ा झटका......
President Donald Trump: वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देशवासियों को दवाओं की ऊंची कीमतों से राहत देने का संकल्प लिया है। ट्रंप ने घोषणा की कि वे सोमवार को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे, जिससे कुछ दवाओं की लागत कम हो सकती है। यह पहल उनके पिछले कार्यकाल में भी शुरू की गई थी, लेकिन अदालती बाधाओं के कारण लागू नहीं हो सकी।
President Donald Trump: ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैं ‘मोस्ट फेवर्ड नेशन’ नीति लागू करूंगा, जिसके तहत अमेरिका को वही कीमत देनी होगी, जो दुनिया में किसी देश ने सबसे कम चुकाई है।” उन्होंने दावा किया कि इससे स्वास्थ्य खर्च में अभूतपूर्व कमी आएगी, हालांकि विशेषज्ञ उनके ‘खरबों डॉलर’ की बचत के दावे को अतिशयोक्ति मानते हैं।
President Donald Trump: यह आदेश मुख्य रूप से मेडिकेयर पार्ट बी के तहत दी जाने वाली दवाओं, जैसे कैंसर के उपचार में उपयोग होने वाले इंजेक्शन और ड्रिप, पर लागू होगा, जो 70 मिलियन बुजुर्गों को लाभ पहुंचाता है। हालांकि, फार्मेसी से खरीदी जाने वाली दवाओं पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा।
President Donald Trump: दवा कंपनियों ने इस नीति का विरोध किया है, उनका तर्क है कि कीमतें कम होने से उनका मुनाफा घटेगा और नई खोजें प्रभावित होंगी। ट्रंप ने इन कंपनियों पर निशाना साधते हुए कहा कि ये कंपनियां वर्षों से शोध के नाम पर अधिक कीमतें वसूल रही हैं। उन्होंने वचन दिया कि उनकी सरकार अब इस दिशा में ठोस कदम उठाएगी।