
Prayagraj News
Prayagraj News : प्रयागराज : डीएलएड और टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगार युवकों के मुर्गा बनकर विरोध प्रदर्शन का मामला!! सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर योगी सरकार पर कसा तंज!!
लिखा बेरोज़गारी की निराशाभरी काली रात लाकर, चद्दर तानकर सोयी हुई भाजपा सरकार को जगाने के लिए डीएलएड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों ने मुर्ग़ा बनकर अपनी ग़लती की क्षमा ही नहीं मांगी है
बल्कि कुंभकर्णी निद्रा में लीन भाजपा सरकार को जगाने के लिए सुबह लाने वाली बांग भी दी है
अब देखते हैं इन क्षमा मांगने वालों से माफ़ी कौन से भाजपाई महोदय मांगते हैं
वियतनाम में तूफान यागी ने मचाई भारी तबाही, पुल ढहने से ट्रक पानी में समाया, देखें वीडियो