
Prayagraj News
Prayagraj News
Prayagraj News : प्रयागराज : न्याय की नगरी कही जाने वाली संगम नगरी प्रयागराज मे एक बार फिर से दबंगो का आतंक देख आप भी हैरान नहीं परेशान हो जायेंगे!खबर हंडिया तहसील क्षेत्र के चंपापुर से है!
Sagar MP News : बचपन को आग में झोंकर मजबूरियों की तपन में झुलसती 10 साल की मासूम….पढ़े पूरी स्टोरी
Prayagraj News : बुजुर्ग किसान दुर्बली यादव का आरोप है की 20 वर्षो से बनी पक्की सडक पर दबंग विनोद यादव जबरन पक्की दीवार खड़ी कर दिया! सडक से होकर गुजरने वाले लोगो का आवागमन बाधित हो गया है!
वृद्ध किसान दुर्बली यादव का आरोप है की विनोद यादव पुलिस की मिलीभगत से जबरन निर्माण कार्य करवा लिया!पीड़ित किसान जब उक्त मामले की शिकायत करने गया तो उल्टा पीड़ित किसान को ही भद्दी भद्दी गालिया देते हुए
Prayagraj News
सरायममरेज पुलिस ने डाटकर भगा दिया! आखिर ऐसे हालात मे बुजुर्ग पीड़ित किसान जाये तो जाये कहा!इधर उधर न्याय पाने के लिए अधिकारियो के दफ़्तर का चक्कर ही काटता रह गया! लेकिन उसको न्याय कही से नहीं मिला!
उक्त मामले मे ग्राम प्रधान चंपापुर बृजबली यादव का कहना है की ये सडक मै अपने कार्यकाल मे बनवाया था!और आज विनोद यादव जबरन उसी सडक पर पक्की दीवाल खड़ी करके सडक को बंद कर दिए है!
UP Jaunpur Crime News : बदमाशो ने दिनदहाड़े सर्राफा व्यवसाई को मारी गोली…..
विनोद यादव के ऊपर कार्यवाही होनी चाहिए! SDM हंडिया का कहना है की मामले की जाँच कराकर कार्यवाही की जाएगी ……. आखिर सबसे बड़ा सवाल की किसके संरक्षण में हो गया इतना बड़ा खेल!कौन है इस मामले का जिम्मेदार!