
15 वोट फर्जी वाले मामले पर गरमाई राजनीति कांग्रेस नेताओं ने पोस्ट कर की कार्रवाई की मांग
15 Vote Fake Case : सिरोंज : सिरोंज लटेरी विधानसभा से भाजपा नेताओं का एक वीडियो सामने आया है। इसमें कार्यकर्ता सागर सांसद लता वानखेड़ के सामने कह रहे हैं कि लोक सभा चुनाव में हमने फर्जी तरीके वोट डाले थे। हमने बूथों पर कांग्रेस के पोलिंग एजेंट भी नहीं बैठने दिए थे।वीडियो गुरुवार शाम का है।
सागर सांसद लता वानखेड़े गुरुवार को लटेरी तहसील में कुश जयंती कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। यहां भाजपा के मंडल महामंत्री रामगुलाम राजोरिया सहित अन्य नेताओं ने उनके प्रवास को लेकर नाराजगी जताई। कार्यकर्ताओं ने कहा कि आप कांग्रेसियों के यहां क्यों जा रही हैं।
भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी करीब 5 मिनट तक सांसद से चर्चा करते रहे उनके समक्ष अपनी नाराजगी जाहिर करते रहे।चर्चा के दौरान सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा के प्रतिनिधि और लटेरी नगर परिषद अध्यक्ष के पति संजय अत्तु भंडारी गुस्सा गए। उन्होंने कहा
कि जो लोग आज बात कर रहे हैं, वे लोकसभा चुनाव में कहां थे। हमने 13 मतदान केंद्रों पर कांग्रेस का कोई भी पोलिंग एजेंट नहीं बैठने दिया। हम लड़े हैं उसके लिए। वीडियो में ही एक
अन्य व्यक्ति कहता है कि मैंने 15 वोट डाले थे।
15 Vote Fake Case
फर्जी तरीके से मतदान हमने किया था। जेल जाते तो हम जाते।उन्होंने भाजपा कार्यकर्ता सहित अन्य पदाधिकारी के साथ गाली गलौज की। उन्होंने कहा आप लोगों ने मेरा भी विरोध किया था। मामला बढ़ता देख सांसद अपनी गाड़ी में बैठ रवाना हो गई।
जिस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिस के बाद अब कांग्रेस नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया के माध्यम से देना शुरू कर दिया है नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी ट्वीट कर कार्रवाई की
Raipur Chhattisgarh : कोर्ट पार्किंग में अव्यवस्था का आलम….वॉच वीडियो
मांग की है इसके बाद सागर लोकसभा सीट से रहे कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला का भी एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं कि चुनाव आयोग को इस पर संज्ञा लेना चाहिए और सागर सेट को शून्य घोषित कर देना चाहिए