
CG Police Transfer
Police Transfer: रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस महकमे में लगातार फेरबदल का दौर जारी है। दो दिन पहले एसएसपी लाल उमेद सिंह (Lal Umed Singh) ने शहर के 27 थाना प्रभारियों का तबादला कर नई पोस्टिंग दी थी। अब इस ट्रांसफर सूची में आंशिक बदलाव किया।रायपुर जॉब्स
Police Transfer: नए आदेश के मुताबिक पहले खरोरा (KharoRa) के थाना प्रभारी बनाए गए दीपक पासवान (Deepak Paswan) को अब रायपुर सिविल लाइन (Civil Line) थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पहले दीपक पासवान को खरोरा थाने में पदस्थ किया गया था, अब खरोरा की जिम्मेदारी अब केके कुशवाहा (KK Kushwaha) को दी गई है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.