
PNB Scam, नीरव मोदी
PNB Scam: नई दिल्ली/लंदन: लंदन हाईकोर्ट ने पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले के भगोड़े आरोपी नीरव मोदी की नई जमानत याचिका को खारिज कर दिया। सीबीआई ने जमानत का कड़ा विरोध किया, जिसमें क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस के अधिवक्ताओं ने भी सहयोग दिया। नीरव मोदी 2019 से ब्रिटेन की जेल में बंद है और उसके खिलाफ 6,498.20 करोड़ रुपये के PNB घोटाले का मामला चल रहा है।
PNB Scam: सीबीआई का बयान
सीबीआई ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि लंदन हाईकोर्ट के किंग्स बेंच डिवीजन ने नीरव दीपक मोदी की जमानत याचिका को ठुकरा दिया। क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस के अधिवक्ताओं ने सीबीआई की एक मजबूत टीम के सहयोग से जमानत का विरोध किया। यह टीम विशेष रूप से इस मामले के लिए लंदन गई थी।
PNB Scam: प्रत्यर्पण और जांच
सीबीआई ने बताया कि भारत नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। PNB घोटाले में नीरव मोदी और उनके मामा मेहुल चोकसी मुख्य आरोपी हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 2018 में नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और अन्य के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत मामला दर्ज किया था। जांच के दौरान कई स्थानों पर छापेमारी की गई, जिसमें हीरे, सोना, मोती और कीमती पत्थर जब्त किए गए।
PNB Scam: घोटाले का पर्दाफाश
हीरा व्यापारी नीरव मोदी 2018 में PNB घोटाले के खुलासे से पहले भारत से फरार हो गया था। यह घोटाला पंजाब नेशनल बैंक में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी का मामला है।
3 thoughts on “PNB Scam: नीरव मोदी को लंदन हाईकोर्ट से झटका, जमानत याचिका खारिज”