पीएम मोदी ने ठेठ छत्तीसगढ़ी अंदाज में किया भाषण, डॉ. रमन सिंह की तारीफ, विष्णुदेव साय सरकार की सराहना, जानें और क्या कहा
PM Modi Raipur Visit: रायपुर। छत्तीसगढ़ के 25वें राज्योत्सव के शुभारंभ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायपुर में आयोजित भव्य सभा को संबोधित किया। पीएम ने अपने भाषण की शुरुआत ठेठ छत्तीसगढ़ी अंदाज में की और कहा,छत्तीसगढ़ के जम्मो भाई-बहिनी, लइका, सियान, महातरी मन ला दोनों हाथ जोड़के जय जोहर! आज छत्तीसगढ़ राज अपन गठन के 25 बछर पूरा करिस हे। ये मौका में जम्मो छत्तीसगढ़िया मन ला गाडा-गाडा बधाई अऊ शुभकामना।
PM Modi Raipur Visit: पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के भाई-बहनों के साथ इस अवसर पर सहभागी बनने को सौभाग्य बताया और कहा कि कार्यकर्ता के रूप में राज्य गठन से पहले का दौर देखा है तथा 25 साल के सफर का साक्षी रहा हूं। उन्होंने अगले 25 साल के नए युग के शुभारंभ की बात कही।
PM Modi Raipur Visit: जब सभा में चमकी मोबाइल फ्लैश लाइट्स, पीएम बोले- ये नए सपनों का सूर्योदय
खचाखच भरी सभा में पीएम मोदी ने लोगों से मोबाइल फोन निकालकर फ्लैश लाइट चालू करने का आह्वान किया। जैसे ही हजारों मोबाइल की रोशनी चमकी, पीएम ने कहा, “अगले 25 साल का सूर्योदय हो रहा है। आपके हथेली में नए सपनों का सूरज उगा है। नए युग के संकल्पों की रोशनी नजर आ रही है। यह आपके भाग्य का निर्माण करने वाली है।”
PM Modi Raipur Visit: उन्होंने याद दिलाया कि अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने छत्तीसगढ़ को सपनों का राज्य सौंपा था और विकास की नई बुलंदी छूने का संकल्प लिया था। 25 साल पहले बोया गया बीज आज विकास का वटवृक्ष बन चुका है। छत्तीसगढ़ विकास के पथ पर तेज गति से आगे बढ़ रहा है। आज राज्य को लोकतंत्र का नया मंदिर मिला है।
PM Modi Raipur Visit: 14 हजार करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण
पीएम मोदी ने कहा कि वर्ष 2000 के बाद यहां पूरी पीढ़ी बदल चुकी है। नौजवान पुराने दिनों को नहीं जानते। राज्य गठन के समय गांवों तक पहुंचना मुश्किल था, आज सड़कों का नेटवर्क 40 हजार किलोमीटर तक पहुंच चुका है। राष्ट्रीय राजमार्गों का अभूतपूर्व विस्तार हुआ है और नए एक्सप्रेस-वे राज्य की शान बन रहे हैं। रायपुर से बिलासपुर पहुंचने का समय आधा रह गया है। रेल और हवाई कनेक्टिविटी में व्यापक काम हुआ है। वंदे भारत जैसी तेज ट्रेनें चल रही हैं। पहले छत्तीसगढ़ कच्चे माल निर्यात के लिए जाना जाता था, अब इंडस्ट्रीयल स्टेट के रूप में उभर रहा है।
PM Modi Raipur Visit: डॉ. रमन सिंह की तारीफ, विष्णुदेव साय सरकार की सराहना
पीएम ने राज्य के विकास में हर मुख्यमंत्री और सरकार को श्रेय दिया, लेकिन सबसे बड़ा श्रेय पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह को दिया। मोदी ने डॉ रमन सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने चुनौतियों के दौर में छत्तीसगढ़ का नेतृत्व किया और आज स्पीकर के रूप में मार्गदर्शन दे रहे हैं। विष्णुदेव साय की सरकार विकास को तेज गति दे रही है। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ से अपने पुराने रिश्ते का जिक्र किया। मोदी ने कहा, शायद ही कोई इलाका बचा हो जहां मैं न गया हूं। आप मुझे भली-भांति जानते हैं। मैंने गरीबी को निकट से देखा है, गरीब की चिंता समझता हूं। इसलिए गरीब कल्याण पर फोकस किया।
PM Modi Raipur Visit: मोदी ने कहा, 25 साल पहले एक मेडिकल कॉलेज था, अब 14 हैं। रायपुर में एम्स। आयुष्मान आरोग्य मंदिर अभियान छत्तीसगढ़ से शुरू हुआ, साढ़े 5 हजार संचालित। भाजपा सरकार ने एक साल में 7 लाख पक्के घर बनाए। यह आंकड़ा नहीं, परिवारों के सपने और खुशियां हैं। गांव-गांव बिजली और इंटरनेट पहुंचा। उज्ज्वला योजना से सिलेंडर, अब पाइपलाइन गैस। नागपुर-झारसुगड़ा पाइपलाइन राष्ट्र को समर्पित। मोदी ने कहा, छत्तीसगढ़ में बड़ी आदिवासी आबादी है। उनकी विरासत संरक्षण, विकास और कल्याण पर फोकस। पिछड़ी जनजातियों के लिए पहली बार योजना। पीएम जनमन योजना चल रही है। आदिवासी योगदान का गौरवगान हमेशा होता रहेगा।






