PM Modi Kerala Visit: PM मोदी ने केरल को दी नई अमृत भारत ट्रेनों की सौगात, पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड लॉन्च, विकास को मिली नई रफ्तार
PM Modi Kerala Visit: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को केरल के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने राज्य को विकास की कई बड़ी सौगातें दीं। इस दौरान पीएम मोदी ने तिरुवनंतपुरम में इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप हब का शिलान्यास किया, तीन नई अमृत भारत ट्रेनों और एक नई यात्री ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, साथ ही पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड की शुरुआत भी की।
PM Modi Kerala Visit: रेल कनेक्टिविटी को मिली मजबूती
तिरुवनंतपुरम में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने नागरकोइल–मंगलुरु, तिरुवनंतपुरम–तांबरम और तिरुवनंतपुरम–चार्लापल्ली रूट पर चलने वाली तीन अमृत भारत ट्रेनों को रवाना किया। इसके अलावा त्रिशूर और गुरुवयूर के बीच एक नई पैसेंजर ट्रेन की भी शुरुआत की गई। इन नई ट्रेनों से केरल की रेल कनेक्टिविटी और यात्री सुविधाओं में बड़ा सुधार होने की उम्मीद है।
PM Modi Kerala Visit: पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड से गरीबों को राहत
प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड लॉन्च करते हुए कहा कि अब क्रेडिट कार्ड सिर्फ अमीरों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि रेहड़ी-पटरी, फुटपाथ और छोटे स्तर पर काम करने वाले लोग भी इसका लाभ उठा सकेंगे। इस योजना से लाखों छोटे व्यापारियों और स्वरोजगार करने वालों को आर्थिक मजबूती मिलेगी।
PM Modi Kerala Visit: केरल को स्टार्टअप हब बनाने की दिशा में कदम
पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार के प्रयासों से केरल के विकास को नई गति मिली है। तिरुवनंतपुरम को एक बड़े स्टार्टअप और इनोवेशन हब के रूप में विकसित करने की दिशा में अहम पहल की गई है, जिससे युवाओं को रोजगार और उद्यमिता के नए अवसर मिलेंगे।
PM Modi Kerala Visit: राजनीतिक संकेत भी दिए पीएम मोदी ने
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि केरल में उन्हें नई ऊर्जा और बदलाव की उम्मीद दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह कभी गुजरात में बीजेपी एक हाशिए की पार्टी थी और धीरे-धीरे मजबूत हुई, उसी तरह अब केरल में भी भाजपा की नींव पड़ चुकी है। पीएम मोदी ने कहा कि यहां के लोगों का जोश यह संकेत देता है कि राज्य में बदलाव तय है।
PM Modi Kerala Visit: रोड शो और परियोजनाओं का उद्घाटन
केरल दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने लगभग 1.5 किलोमीटर लंबा रोड शो भी किया। इससे पहले उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
