पीलीभीत, मुनेंद्र सिंह
PM Modi in Pilibhit : खबर जनपद पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र से है जहां बीजेपी के प्रत्याशी जितिन प्रसाद के चुनावी समीकरण को उनके पक्ष में बैठने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीलीभीत के ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज पहुंचे वहां उन्होंने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा की
PM Modi in Pilibhit : पीलीभीत…..आज विक्रम संवत 2081 का पहला दिन है मैं समस्त देशवासियों को नव वर्ष की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं देशभर में शक्ति की उपासना की धूम मची हुई है इतने कम समय में नवरात्र में इतनी बड़ी तादात में लोग एकत्रित हुए हैं माताएं बहने बेटियां हमें आशीर्वाद दे रही है
कुछ दिनों में बैसाखी आने वाली है मैं बैसाखी पर्व की भी शुभकामनाएं देता हूंमुझे बरेली- पीलीभीत की जनता जनार्दन का सौभाग्य मिला,विकसित भारत के संकल्प में काम कर रहे हैं सारी दुनिया की मशीनों की ताकत पूरा देश देख रहा है
जब हमारे चंद्रयान ने चांद पर तिरंगा फहराया आपको गर्व हुआ कि नहींदुनिया में कहीं भी युद्ध का संकट आया तो मैं एक भारतीय को सुरक्षित निकालासाथियों जब देश मजबूत होता है तो दुनिया उसके कदम चूमती है।
आप लोग बताइए दुनिया में भारत का जनता बज रहा है कि नहीं बज रहा हैयह सब आपके एक वोट में की , आपके कोर्ट से मजबूत सरकार बने निर्णायक सरकार बनी सशक्त सरकार बनी काम करने वाली सरकार बनी बीजेपी सरकार ने को दिखा दिया भारत किसी से काम नहीं हैटनकपुर का रेलवे की दौड़ होने से 250 करोड़ की लागत से उनका काम शुरू होने वाला है
इससे शारदा नदी के किनारे हजारों लोगों को निजात मिले किसान और नौजवानों दोनों के लिए नए अवसर लेकर आ रहा हैपुरानी सरकारों के दौरान जो उद्योग बंद पड़ गए थे जो फैक्ट्रियां बंद हो गई थी पीलीभीत में एक तरफ बांसुरी की सुरीली आवाज है आवाज है दूसरी तरफ टाइगर की दहाड़ भी हैकिसान सम्मन निधि के तहत किसानों को 70000 करोड़ मिले हैं,
70000 करोड़ रूपया मोदी सरकार ने पहुंचाया हैगांव के पास अनाज भंडारण की दुनिया की सबसे बड़ी योजना शुरू हो चुकी है इस योजना के तहत देश में लाखों नए गोदाम बनाए जा रहे हैं इसका लाभ भी किसानों को मिलने वाला हैपक्के घर हर घर जल ऐसी सुविधा है , यह मोदी को गांरन्टी हैं ,
साथियों पीलीभीत माता यसवंदतरी आशीर्वाद हैगठवन्दन नेआज जिस शक्ति को पूजा करते है ये लोक अपमान करते हैंइन लोंगो को राममंदिर से पहले नफरत थी आज भी नफरत है आप से लाख कोशिशों के बाद भी मंदिर मनआपका आशीर्वाद भारती जनता पार्टी को भारी मतों से जितने के लिए प आप सवसे निवेदन करने आया हूँ
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.