PM Modi in Bihar
PM Modi in Bihar: पटना: बिहार की राजनीति में एक बार फिर बड़ा पल दर्ज हुआ जब नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के बड़े शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा गया। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भाजपा और एनडीए शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे। मंच पर सभी नेताओं ने नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की सराहना की तथा नई सरकार को शुभकामनाएँ दीं।
PM Modi in Bihar: पीएम मोदी का दिखा विशेष अंदाज
समारोह के समापन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अनोखा अंदाज एक बार फिर नजर आया। उन्होंने सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हाथ पकड़कर मंच के आगे की ओर बढ़ते हुए लोगों का अभिवादन किया। इसके बाद वे मंच से आगे बढ़कर पाँच बार झुककर जनता का अभिवादन करते दिखे। पीएम मोदी ने मंच पर मौजूद नए मंत्रियों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया और फिर जनता की ओर मुड़कर अपना गमछा लहराकर अभिवादन किया।
PM Modi in Bihar: गांधी मैदान में मौजूद लोगों ने भी गमछा लहराकर प्रधानमंत्री के इस भाव का गर्मजोशी से जवाब दिया। चुनाव प्रचार और हालिया चुनाव परिणामों के बाद भी प्रधानमंत्री कई बार इसी अंदाज में जनता का अभिनंदन कर चुके हैं। बिहार में इस शपथ ग्रहण के साथ नई सरकार के कामकाज की औपचारिक शुरुआत हो गई है, जिससे राज्य में नए राजनीतिक समीकरण भी मजबूती से उभरते दिख रहे हैं।
#WATCH पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी मैदान में लोगों का अभिवादन किया और अपना खास गमछा लहराकर बिहार के लोगों का शुक्रिया अदा किया।
बिहार में NDA विधानसभा चुनाव में 243 में से 202 सीटें जीतकर सत्ता में वापस आ गई।
(सोर्स: DD न्यूज़) pic.twitter.com/XEdawOawnk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2025
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






