
PM Modi in Bhopal : मोदी के एमपी दौरे पर जीतू पटवारी ने पूछा तीखा सवाल...
PM Modi in Bhopal : भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश दौरे पर कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सवाल पूछा हैं। उन्होंने कहा कि एमपी में युवा, महिला और किसान परेशान क्यों हैं ? आदिवासियों पर सबसे अधिक अत्याचार यहीं क्यों हो रहा हैं ?
PM Modi in Bhopal : मोदी की गारंटी को पूरा नहीं किया जा रहा हैं ? साथ ही पीसीसी चीफ ने कहा कि प्रदेश की जनता तमाम अन्याय, अत्याचार और यातनाओं के खिलाफ खुलकर वोटिंग कर भाजपा को सबक सिखाएगी। पीसीसी चीफ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आज फिर मध्य प्रदेश आ रहे हैं! मैं फिर उनसे कुछ सवाल पूछ रहा हूं!
मैं फिर यह आग्रह कर रहा हूं कि वे जवाब जरूर दें! उन्होंने आगे कहा कि गेहूं और धान का घोषित समर्थन मूल्य क्यों नहीं दिया जा रहा है ? लाड़ली बहनें 3000 प्रतिमाह पाने के लिए कब तक इंतजार करेंगीं ? कब रसोई गैस का सिलेंडर 450 रुपए में मिलेगा ?
मध्यप्रदेश की जागरूक जनता तमाम अन्याय, अत्याचार और यातनाओं के खिलाफ खुलकर मतदान करेगी! भाजपा को सबक सिखाएगी।आपको बता दें कि प्रधानमंत्री आज दमोह में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं।
पीएम मोदी दमोह की जनता से लोकसभा उम्मीदवार राहुल सिंह लोधी के समर्थन में वोट की अपील करेंगे। PM के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।