PM Modi Oman Visit
PM Modi: नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर थे, लेकिन घने कोहरे के कारण उनका हेलीकॉप्टर नदिया जिले के तहेरपुर हेलीपैड पर लैंड नहीं कर सका। खराब दृश्यता के चलते हेलीकॉप्टर को कुछ देर मंडराने के बाद कोलकाता एयरपोर्ट लौटना पड़ा। इसके बाद प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट से ही वर्चुअल माध्यम से जनसभा को संबोधित किया और रैली स्थल तक न पहुंच पाने पर लोगों से माफी भी मांगी।
PM Modi: अपने संबोधन में पीएम मोदी ने महान साहित्यकार बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय को नमन करते हुए कहा कि ‘वंदे मातरम’ स्वतंत्रता संग्राम के दौरान ब्रिटिश शासन के खिलाफ संघर्ष का मंत्र था और आज इसे राष्ट्र निर्माण का संकल्प बनाना होगा। उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि जीएसटी से बंगाल सहित पूरे देश को लाभ मिला है।
PM Modi: प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य को “जंगलराज” से मुक्त करना जरूरी है। उन्होंने आरोप लगाया कि घुसपैठियों को राज्य सरकार का संरक्षण मिल रहा है और विकास परियोजनाएं जानबूझकर रोकी जा रही हैं। पीएम मोदी ने लोगों से “डबल इंजन सरकार” को मौका देने की अपील की।
PM Modi: इससे पहले प्रधानमंत्री ने करीब 3,200 करोड़ रुपये की दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं से कोलकाता और सिलीगुड़ी के बीच संपर्क मजबूत होने और व्यापार, पर्यटन व आर्थिक गतिविधियों को गति मिलने की उम्मीद है। यह दौरा एसआईआर को लेकर चल रहे सियासी विवाद के बीच हुआ, जिसे लेकर प्रधानमंत्री ने राज्य सरकार पर निशाना साधा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






