PM-KISAN 21st Instalment
PM-KISAN 21st Instalment: धमतरी: धमतरी जिले में बुधवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का विशेष प्रवास प्रस्तावित है। वे यहां प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी करने के लिए आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में शामिल होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोयंबटूर से लाइव कार्यक्रम से जुड़कर किसानों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित पूरी कैबिनेट मौजूद रहेंगे।
PM-KISAN 21st Instalment: कृषि मंत्री चौहान धमतरी में प्रधानमंत्री सम्मान निधि की अगली किस्त जारी करेंगे, जिसके तहत राज्य के 24 लाख 17 हजार से अधिक किसानों को 794 करोड़ रुपये की राशि उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की जाएगी। अकेले धमतरी जिले के 96 हजार से अधिक किसानों को लगभग 19 करोड़ रुपये का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही चौहान 2,242 करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का शिलान्यास भी करेंगे, जिससे ग्रामीण संपर्क मार्गों के विस्तार और विकास को गति मिलेगी।
PM-KISAN 21st Instalment: कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर सुविधाओं व व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






