
Pennsylvania Road Accident : पेंसिल्वेनिया में सड़क हादसा, दो भारतीय छात्रों की मौत, भारतीय दूतावास ने जताया शोक
Pennsylvania Road Accident : नई दिल्ली: अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में शनिवार सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो भारतीय छात्रों की जान चली गई। हादसा उस समय हुआ जब उनकी कार अनियंत्रित होकर पहले एक पेड़ से टकराई और फिर पुल के खंभे से जा भिड़ी। इस दुर्घटना में दोनों छात्रों, मानव पटेल और सौरव प्रभाकर, की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों क्लिवलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे थे। हादसे में एक अन्य छात्र घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Pennsylvania Road Accident : स्थानीय पुलिस और लैंकेस्टर काउंटी के कोरोनर कार्यालय के अनुसार, यह हादसा पेंसिल्वेनिया टर्नपाइक के ब्रेकनॉक टाउनशिप में सुबह करीब 7 बजे हुआ। पुलिस रिपोर्ट में बताया गया कि सौरव प्रभाकर गाड़ी चला रहे थे। तेज रफ्तार के कारण गाड़ी नियंत्रण से बाहर हो गई, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ। दोनों छात्रों को गंभीर चोटें आईं, और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
Pennsylvania Road Accident : हादसे की सूचना मिलते ही न्यूयॉर्क में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने गहरा दुख जताया। दूतावास ने एक्स पर पोस्ट साझा कर कहा, “मानव पटेल और सौरव प्रभाकर की सड़क दुर्घटना में मृत्यु से हम स्तब्ध हैं। हमारी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं।” दूतावास ने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है और उनके संपर्क में है। पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है।
1 thought on “Pennsylvania Road Accident : पेंसिल्वेनिया में सड़क हादसा, दो भारतीय छात्रों की मौत, भारतीय दूतावास ने जताया शोक”